कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर
[email protected] । Jun 21 2017 10:13AM
रफियाबाद इलाके में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी जिले के सोपेरा के पज़ल्पोरा गांव स्थित एक घर के अंदर छिपे थे।
श्रीनगर। कश्मीर के बारामूला जिले के रफियाबाद इलाके में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी जिले के सोपेरा के पज़ल्पोरा गांव स्थित एक घर के अंदर छिपे थे। उन्होंने बताया कि मौक से दो हथियार बरामद किए गए हैं और इलाके में अभियान अभी जारी है।
आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने मंगलवार रात इलाके की घेराबंदी कर अभियान शुरू किया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात को खोज अभियान रोक दिया गया था लेकिन सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरा रखा ताकि आतंकवादी वहां से भाग न पाएं। उन्होंने बताया कि अभियान आज सुबह फिर शुरू किया गया और अंदर मौजूद आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद एक बार फिर मुठभेढ़ शुरू हो गई।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़