गौरी लंकेश हत्या मामले में विशेष जांच टीम ने दो और संदिग्धों को किया गिरफ्तार

Two more arrested in connection with Gauri Lankesh murder case
[email protected] । Jul 23 2018 8:46PM

पत्रकार गौरी लंकेश हत्या मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम ने कहा कि उसने दो और संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। विशेष जांच अधिकारी एम एन अनुचेथ ने बताया कि हुबली के दो निवासी अमित राघवेन्द्र बद्दी और गणेश मिस्की को कल गिरफ्तार किया गया।

बेंगलूरू। पत्रकार गौरी लंकेश हत्या मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम ने कहा कि उसने दो और संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। विशेष जांच अधिकारी एम एन अनुचेथ ने बताया कि हुबली के दो निवासी अमित राघवेन्द्र बद्दी और गणेश मिस्की को कल गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि उन्हें पहले मेट्रोपोलिटन अदालत में पेश किया गया जिसने आगे की जांच के लिए छह अगस्त तक उन्हें एसआईटी की हिरासत में भेज दिया। 

अनुचेथ ने अपराध में उनकी भूमिका का खुलासा नहीं किया। हालांकि, कुछ पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिछले साल पांच सितंबर को गौरी लंकेश को गोली मारने से पहले बद्दी और मिस्की ने इलाके की टोह लेने में मदद की थी। इस मामले में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि बेंगलूरू में राजराजेश्वरी नगर में गौरी के आवास के बाहर गोली मार कर उनकी हत्या कर दी गयी थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़