हिमाचल प्रदेश में कोरोना से दो और की मौत, संक्रमण के मामले 5,322 तक पहुंचे

अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आर. डी. धीमान ने शिमला में बताया कि राज्य में कुल उपचाराधीन मरीज 1,428 हैं। जिन दो मरीजों की जान गयी है उनमें एक कांगड़ा का था और दूसरा चंबा जिले का।
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बुधवार को 167 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ ही कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 5,322 हो गई है जबकि दो मरीजों की मौत हो जाने से राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 31 हो गई।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आर. डी. धीमान ने शिमला में बताया कि राज्य में कुल उपचाराधीन मरीज 1,428 हैं। जिन दो मरीजों की जान गयी है उनमें एक कांगड़ा का था और दूसरा चंबा जिले का। धीमान के मुताबिक,62 और मरीजों के संक्रमणमुक्त होने से राज्य में अब तक कोविड-19 के 3,810 रोगी ठीक हो चुके हैं और 51 दूसरे राज्यों में पलायन कर गये हैं।Himachal Pradesh's #COVID19 case tally stands at 5,231 including 3,777 recoveries, 1,371 active cases and 30 deaths: State Health Department pic.twitter.com/esRjrddnjy
— ANI (@ANI) August 26, 2020
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।
