दिल्ली-देहरादून हाइवे पर दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत, एक कांवड़िये की मौत

two-motorcyclists-clash-at-delhi-dehradun-highway-one-woman-killed
[email protected] । Jul 27 2019 12:36PM

घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इसी गांव में एक अन्य घटना में राजमार्ग पर एक कांवड़ शिविर में शुक्रवार रात को आरिफ नाम के एक मजदूर की मौत हो गई।

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में बरला गांव के समीप दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो मोटर साइकिलों की एक-दूसरे से भिड़ंत में एक कांवड़िये की मौत हो गई और चार अन्य कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए।  पुलिस ने शनिवार को बताया कि दुर्घटना शुक्रवार रात को हुई। हादसे में हरियाणा निवासी 23 वर्षीय अरुण की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा के चलते 30 जुलाई तक बंद हुए स्कूल और कॉलेज

घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इसी गांव में एक अन्य घटना में राजमार्ग पर एक कांवड़ शिविर में शुक्रवार रात को आरिफ नाम के एक मजदूर की मौत हो गई। वह दुर्घटनावश उबलते तेल की कड़ाही में गिर गया था। पुलिस ने बताया कि आरिफ के परिजन ने शिविर के समीप शव रखकर प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग की। उन्होंने बताया कि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़