छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर

Two Naxals killed in encounter
[email protected] । Aug 13 2017 1:10PM

छत्तीसगढ़ के चरमपंथ प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों के साथ आज हुई मुठभेड़ में दो नक्सलवादी मारे गये हैं। विशेष पुलिस महानिदेशक (माओवादी विरोधी अभियान) डी.एम. अवस्थी ने यह जानकारी दी।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के चरमपंथ प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों के साथ आज हुई मुठभेड़ में दो नक्सलवादी मारे गये हैं। विशेष पुलिस महानिदेशक (माओवादी विरोधी अभियान) डी.एम. अवस्थी ने कहा कि किस्तराम थाना क्षेत्र के जंगलों में यह मुठभेड़ हुई। इस दौरान सुरक्षा बलों का संयुक्त दल उग्रवाद-निरोधी अभियान पर था।

उन्होंने कहा कि चरमपंथियों की गतिविधियों के संबंध में पुष्ट सूचना के आधार पर विशेष कार्य बल और जिला रिजर्व गार्ड के संयुक्त दल ने शनिवार देर रात किस्तराम इलाके में अभियान चलाया। अवस्थी ने कहा कि जंगल में अभियान के दौरान आज सुबह नक्सलवादियों ने सुरक्षा बलों पर भारी गोलीबारी शुरू कर दी। लिहाजा जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी। उन्होंने कहा कि नक्सलवादियों के भागने के बाद वहां से चरमपंथियों के दो शव तथा एक मजल लोडिंग बंदूक और देशी पिस्तौल बरामद की गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़