महाराष्ट्र में सुबह अचानक हुए बम विस्फोट में दो लोगों की मौत

two-people-died-in-a-sudden-bomb-blast-in-maharashtra
[email protected] । Jul 10 2019 12:12PM

पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उप निरीक्षक पी एस दताले ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर स्थित खरे करजून गांव में सुबह 4 बजे हुई।

अहमदनगर। महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में बुधवार तड़के एक बम विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई। इस बम को कबाड़ बाजार में बेचने के लिए फायरिंग रेंज से उठाया गया था। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उप निरीक्षक पी एस दताले ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर स्थित खरे करजून गांव में सुबह 4 बजे हुई।

इसे भी पढ़ें: NCP कार्यकर्ताओं ने इस वजह से महाराष्ट्र के मंत्री के घर के बाहर छोड़े केकड़े

उन्होंने बताया कि अक्षय नवनाथ गायकवाड़ (19) और संदीप भाऊसाहेब थिरोडे (34) नामक दो ग्रामीणों ने इस बम को धातु कबाड़ बाजार में बेचने के लिए पास की सेना की फायरिंग रेंज से उठाया था। अधिकारी ने कहा कि जब वे गायकवाड़ के घर पर उसमें से धातु निकालने की कोशिश कर रहे थे, तब बम फट गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।


इसे भी देखें-

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़