गंगा नदी में नहाते समय डूबने से किशोर समेत दो लोगों की मौत

Ganga River
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

पुलिस ने बताया कि बाद में दोनों नदी में नहाने गए और इसी बीच ओम नदी में डूबने लगा तो उसके चाचा ने आगे बढ़कर बचाने का प्रयास किया लेकिन वह भी तेज बहाव में डूब गया। पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से शव बरामद किए।

गाजीपुर जिले के करंडा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को गंगा नदी में नहाते समय एक किशोर समेत दो लोगों की डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, करंडा थाना क्षेत्र निवासी सुजीत गिरि (28) अपने भतीजे ओम गिरि (15) के साथ छठ पूजा की तैयारी के लिए पास ही गंगा नदी के तट पर गया था।

इसे भी पढ़ें: शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शिक्षकों को खास प्रशिक्षण देगी झारखंड सरकार

पुलिस ने बताया कि बाद में दोनों नदी में नहाने गए और इसी बीच ओम नदी में डूबने लगा तो उसके चाचा ने आगे बढ़कर बचाने का प्रयास किया लेकिन वह भी तेज बहाव में डूब गया। पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से शव बरामद किए। थाना प्रभारी (एसएचओ) संपूर्णानंद राय ने पीटीआई-को बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़