कोयंबतूर: दो छात्रों ने सड़क पर लावारिस स्थिति में देख नवजात को अस्पताल को सौंपा

two-students-handed-over-to-the-hospital-in-an-unplanned-condition-on-the-road
[email protected] । May 17 2019 4:48PM

पुलिस के मुताबिक, दोनों छात्रों ने देखा कि नवजात शिशु कपड़े में लिपटा हुआ है और उसे सड़क किनारे छोड़ दिया गया है। तब उन्होंने एंबुलेंस सेवा को इसकी सूचना दी और वे बच्चे को अस्पताल लेकर आए।

कोयंबतूर। कोयंबतूर के एक स्थानीय कॉलेज के दो छात्रों ने सड़क पर एक नवजात को लावारिस स्थिति में देखने के बाद उसे यहां के सरकारी अस्पताल को सौंप दिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सत्यधरण और चंद्रशेखर नाम के यह छात्र गुरूवार की रात जब सड़क पर टहल रहे थे तो उन्होंने एक बच्चे के रोने की आवाज सुनी।

इसे भी पढ़ें: गैस रिसाव से अहमदाबाद के अस्पताल की कैंटीन में लगी आग

पुलिस के मुताबिक, दोनों छात्रों ने देखा कि नवजात शिशु कपड़े में लिपटा हुआ है और उसे सड़क किनारे छोड़ दिया गया है। तब उन्होंने एंबुलेंस सेवा को इसकी सूचना दी और वे बच्चे को अस्पताल लेकर आए। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि बच्चे की मेडिकल जांच के बाद डॉक्टरों ने पाया कि उसकी सेहत अच्छी है।

इसे भी पढ़ें: दुबई के अस्पताल में ''हिप रिप्लेसमेंट’ सर्जरी के बाद भारतीय महिला की मौत

स्थानीय लोगों और अस्पताल कर्मियों ने दोनों छात्रों के नेक काम की तारीफ की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर उस व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है जिसने नवजात को सड़क पर छोड़ा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़