आलोक वर्मा के घर के बाहर से चार संदिग्ध गिरफ्तार, कांग्रेस बोली- सरकार करा रही जासूसी
केंद्रीय जांच ब्यूरो के पूर्व निदेशक अलोक वर्मा के घर के बाहर से 4 संदिग्ध को पकड़ा गया है। इन चारों के पास से IB के कार्ड मिले है। पुलिस ने इन चारों को हिरासत में ले लिया है और लगातार इनसे पुछताछ कर रही है
केंद्रीय जांच ब्यूरो के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा के घर के बाहर से 4 संदिग्ध को पकड़ा गया है। इन चारों के पास से IB के कार्ड मिले है। पुलिस ने इन चारों को हिरासत में ले लिया है और लगातार इनसे पुछताछ कर रही है।
#WATCH: Earlier visuals of two of the four people (who were seen outside the residence of #AlokVerma) being taken for questioning. #CBI #Delhi pic.twitter.com/2KnqNfrnH0
— ANI (@ANI) October 25, 2018
कांग्रेस ने इसे सरकार द्वारा कराई जा रही जासूसी करार दिया है। कांग्रेस के मुक्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने द्वीट कर कहा कि CBI अब Central Burial of Investigation गई है। इसके अलावा उन्होंने इस सरकार से पूछा कि आप जांच एजेंसी को कहा ले जा रहे हैं।
After making CBI as ‘Central Burial of Investigation’, Modi Govt now stoops to a ‘new low’ - Snooping on ‘forcibly removed’ CBI Director through IB.
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 25, 2018
Let everyone be forewarned -
IB is heading the CBI way!https://t.co/4BqSXwCJo7
अन्य न्यूज़