मणिपुर में दो उग्रवादी पकड़े गए

Terrorist Arrest
प्रतिरूप फोटो

असम राइफल्स ने कहा कि पीएलए और केसीपी उग्रवादियों को आगे की जांच के लिए क्रमश: थोउबल और पोरोमपत पुलिस थानों को सौंप दिया गया है।

इंफाल, 15 नवंबर मणिपुर के थोउबल और इंफाल पूर्व जिलों में अलग-अलग घटनाओं में दो प्रतिबंधित संगठनों के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी असम राइफल्स ने सोमवार को एक बयान में दी।

बयान के अनुसार गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, असम राइफल्स के जवानों ने मणिपुर पुलिस के साथ मिलकर एक तलाशी अभियान शुरू किया और थोउबल में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के एक उग्रवादी और इंफाल पूर्व जिले में कंगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी) के एक उग्रवादी को पकड़ा।

इसे भी पढ़ें: रक्षा मंत्रालय ने इतालवी कंपनी लियोनार्दो एसपीए, अगस्ता वेस्टलैंड से प्रतिबंध हटाया

केसीपी उग्रवादी रविवार को इंफाल पूर्व के खुरई में एक आईईडी कथित रूप से लगाने में शामिल था। असम राइफल्स ने कहा कि पीएलए और केसीपी उग्रवादियों को आगे की जांच के लिए क्रमश: थोउबल और पोरोमपत पुलिस थानों को सौंप दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़