नोटबंदी के दो साल- पंजाब, हरियाणा में कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

two-years-of-demonetisation-congress-protested-in-punjab-haryana
[email protected] । Nov 9 2018 4:33PM

कांग्रेस ने नोटबंदी के खिलाफ शुक्रवार को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया और इस कदम से ‘‘अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने एवं लोगों के लिए परेशानी पैदा करने’’ को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा।

चंडीगढ़। कांग्रेस ने नोटबंदी के खिलाफ शुक्रवार को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया और इस कदम से ‘‘अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने एवं लोगों के लिए परेशानी पैदा करने’’ को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख सुनील जाखड़ और पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने नोटबंदी के दो साल पूरे होने के मौके पर चंडीगढ़ के सेक्टर-17 स्थित भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) भवन के पास विरोध प्रदर्शन किया। मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्होंने नोटबंदी को ‘‘जनविरोधी’’ निर्णय करार दिया।

इस बीच, चंडीगढ़ पुलिस ने सुरक्षा के उचित इंतजाम किए थे। आरबीआई भवन के पास पुलिस ने बैरीकेड लगा दिए थे और पानी की बौछार करने का भी इंतजाम किया था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बैरीकेड के पास पहुंचने पर रोक दिया गया और आरबीआई भवन के नजदीक नहीं जाने दिया गया। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख सुनील जाखड़ ने कहा, ‘‘नोटबंदी से भारतीय अर्थव्यवस्था पर काफी बुरा असर पड़ा। 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने के फैसले ने कारोबार, खासकर छोटे और मध्यम उद्यमियों, को बर्बाद कर दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने दावा किया था कि नोटबंदी से काले धन पर लगाम लगेगी। लेकिन इस कदम से तो सिर्फ पूंजीपतियों का फायदा हुआ।’’ 

जाखड़ ने यह भी कहा कि भाजपा को अपने इस ‘‘जनविरोधी फैसले’’ के लिए 2019 के लोकसभा चुनावों में सजा मिलेगी। कांग्रेस की चंडीगढ़ इकाई ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल की अगुवाई में सेक्टर-46 में प्रदर्शन किया। पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने नोटबंदी को ‘‘सुनियोजित डकैती’’ करार दिया। उन्होंने कहा कि इस फैसले ने देश की अर्थव्यवस्था और देश के गरीबों की रीढ़ तोड़ दी और इससे सिर्फ चुनिंदा लोगों को फायदा हुआ। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुछ जगहों पर पीएम नरेंद्र मोदी के पुतले भी जलाए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़