UAE ने मोदी को जायद मेडल से किया सम्मानित, PM ने जताया आभार

uae-honored-modi-with-zaid-medal-pm-expresses-gratitude
[email protected] । Apr 5 2019 8:29AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) द्वारा उन्हें दिए गए प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद’को अत्यधिक विनम्रता से स्वीकार करते हैं।

दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को द्विपक्षीय संबंधों को ‘‘ बढ़ावा’’ देने में ‘महत्वपूर्ण भूमिका’ निभाने के लिए प्रतिष्ठित जायद मेडल से सम्मानित किया जायेगा। यूएई के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान ने राजाओं, राष्ट्रपतियों और राष्ट्राध्यक्षों को दिये जाने वाले इस सर्वोच्च सम्मान से प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किये जाने की घोषणा की।अबुधाबी के युवराज मोहम्मद बिन जायद ने ट्वीट किया, “भारत से हमारे ऐतिहासिक और व्यापक रणनीतिक रिश्ते हैं, जिन्हें हमारे प्रिय मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और बढ़ावा दिया है। उनके प्रयासों की सराहना करते हुए यूएई के राष्ट्रपति ने उन्हें जायद मेडल प्रदान करने की घोषणा की है।” उन्होंने कहा, ‘‘हमारे प्रिय मित्र भारतीय प्रधानमंत्री को जायद मेडल देकर हमने विभिन्न क्षेत्रों में यूएई और भारत के बीच मैत्री संबंध बनाने और संयुक्त रणनीतिक सहयोग को और बढ़ाने में उनकी (मोदी) भूमिका के प्रति सम्मान जाहिर किया है।’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) द्वारा उन्हें दिए गए प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद’को अत्यधिक विनम्रता से स्वीकार करते हैं। मोदी ने अबू धाबी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के ट्वीट के जवाब में कहा, ‘‘आपका धन्यवाद, मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान। मैं इस सम्मान को अत्यधिक विनम्रता से स्वीकार करता हूं। आपके दूरदर्शी नेतृत्व के तहत, हमारे रणनीतिक संबंधों ने नयी ऊंचाइयों को छुआ है। यह दोस्ती हमारे लोगों और धरती की शांति एवं समृद्धि में योगदान दे रही है।’’ ‘जायद मेडल’ संयुक्त अरब अमीरात का सर्वोच्च सम्मान है जो शासक, राष्ट्रपति और राष्ट्र प्रमुखों को दिया जाता है। यूएई सशस्त्र बलों के डिप्टी सुप्रीम कमांडर क्राउन प्रिंस ने कहा कि मोदी ने द्विपक्षीय संबंधों को व्यापक रणनीतिक संबंधों के स्तर पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई है।

इसे भी पढ़ें: नीतीश की अपील, NDA को वोट देकर नरेंद्र मोदी को फिर से बनाए PM

खलीज टाइम्स की खबर के मुताबिक दीर्घकालिक मैत्री और दोनों देशों के बीच संयुक्त रणनीतिक सहयोग को और मजबूती देने में मोदी की भूमिका की सराहना के तौर पर यह सम्मान दिया गया है। भारत ने मोदी को शीर्ष सम्मान दिये जाने की यूएई की घोषणा का स्वागत किया। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, ‘‘मोहम्मद बिन जायद द्वारा भारत के महान सपूत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जायद मेडल दिये जाने की घोषणा का स्वागत करते हुए मैं बेहद खुश हूं।’’ उन्होंने कहा कि यूएई के साथ रणनीतिक साझेदारी के नए युग और इस्लामिक दुनिया के साथ ‘‘सबसे अच्छे’’ संबंधों की शुरुआत करने में उनकी ‘‘प्रभावी भूमिका’’ को मान्यता देने के लिए मोदी को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़