अयोध्या दौरे के लिए उद्धव ठाकरे ने शिवनेरी किले से ली मिट्टी

udayav-thackeray-took-the-soil-from-shivneri-fort-to-ayodhya
Ankit Singh । Nov 22 2018 5:02PM

शिवसेना के सांसद शिवाजीराव पाटिल भी इस दौरान उद्धव ठाकरे के साथ मौजूद थे। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी पार्टी के अभियान को तेजी देने के उद्देश्य से ठाकरे ने पहले मंदिर, फिर सरकार का नारा दिया है।

पुणे। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अयोध्या दौरे के लिए बृहस्पतिवार को पुणे के शिवनेरा किले से मिट्टी ली। पुणे के जुन्नार तहसील में स्थित यह किला मराठा योद्धा राजा छत्रपति शिवाजी की जन्मस्थली है। ठाकरे ने किले से मिट्टी ली जिसे वह अपने साथ 25 नवंबर को अयोध्या ले जाएंगे।

ठाकरे ने मुंबई में शिवसेना की विजयादशमी रैली के दौरान ऐलान किया था कि वह मिट्टी लेकर 25 नवंबर को अयोध्या जाएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राम मंदिर के निर्माण को लेकर सवाल करेंगे। हेलीकॉप्टर से बृहस्पतिवार को शिवनेरी किला पहुंचे ठाकरे ने छत्रपति शिवाजी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद अयोध्या दौरे के लिए मिट्टी उठाई। 

शिवसेना के सांसद शिवाजीराव पाटिल भी इस दौरान उद्धव ठाकरे के साथ मौजूद थे। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी पार्टी के अभियान को तेजी देने के उद्देश्य से ठाकरे ने 'पहले मंदिर, फिर सरकार" का नारा दिया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़