सरकार ने योजनाओं के प्रचार पर करदाताओं के फूंके 4,000 करोड़: ठाकरे

uddhav thackeray speaks in promotion of schemes
[email protected] । Jul 25 2018 7:02PM

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि केंद्र ने अपनी योजनाओं के विज्ञापन पर चार हजार करोड़ रूपये से अधिक खर्च कर दिये और कहा कि सरकार का करदाताओं के धन पर कोई अधिकार नहीं है।

मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि केंद्र ने अपनी योजनाओं के विज्ञापन पर चार हजार करोड़ रूपये से अधिक खर्च कर दिये और कहा कि सरकार का करदाताओं के धन पर कोई अधिकार नहीं है। उद्धव ने लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने का स्वागत किया लेकिन उन्होंने कहा कि किसी को यह नहीं सोचना चाहिए कि पूरे देश को एक साथ बेवकूफ बनाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि देश में आगामी चुनावों में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा होगा। उन्होंने आशंका जतायी कि भाजपा चुनावों से पहले राम मंदिर मुद्दे को उछाल सकती है। उन्होंने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि लोगों को अभी भी अपने खाते में 15 लाख रूपये आने का इंतजार है जिसका वादा मोदी ने 2014 के चुनाव प्रचार के दौरान किया था। उन्होंने दावा किया कि विभिन्न योजनाओं के विज्ञापनों पर सरकार ने चार हजार करोड़ रूपये से अधिक खर्च कर दिये। लोगों को कोई पैसा नहीं मिला लेकिन उनकी मेहनत से कमाए धन को विज्ञापन पर खर्च कर दिया गया।

शिव सेना के मुखपत्र ‘सामना’ में छपे उद्धव के साक्षात्कार के तीसरे और अंतिम भाग में उन्होंने कहा कि करदाताओं से मिलने वाले धन पर सरकार का कोई अधिकार नहीं है। इसका उपयोग केवल लोगों के कल्याण में होना चाहिए। देश की विकास दर बढ़ने के बारे में पूछे जाने पर उद्धव ने जानना चाहा कि लोगों की आय में वृद्धि क्यों नहीं हो रही है। केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सहयोगी पार्टी के प्रमुख ने एक सवाल के जवाब में कहा कि आने वाले सभी चुनावों में शिवसेना अकेले चुनाव मैदान में उतरेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़