कर्ज माफी जुलाई तक लागू नहीं हुई तो बड़े कदम उठायेंगेः उद्धव

[email protected] । Jun 14 2017 7:03PM

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सहयोगी भाजपा को चेतावनी दी कि महाराष्ट सरकार द्वारा घोषित किसानों के लिये कर्जमाफी को अगर अगले महीने लागू नहीं किया गया तो उनकी पार्टी बड़ा कदमे उठायेगी।

मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सहयोगी भाजपा को चेतावनी दी कि महाराष्ट सरकार द्वारा घोषित किसानों के लिये कर्जमाफी को अगर अगले महीने लागू नहीं किया गया तो उनकी पार्टी बड़ा कदमे उठायेगी। पूर्ण कर्ज माफी की घोषणा को किसानों की एकता की जीत बताते हुए उन्होंने कहा, 'हमारी मांगें बेहद स्पष्ट थीं। हमलोग यही चाहते थे कि उनके कर्ज पूरी तरह माफ कर दिये जायें।' 

पुणतांबा गांव समेत समूचे राज्य से आये किसानों के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं किसानों को धन्यवाद देना चाहूंगा। हमने हरित क्रांति के बारे में सुना था लेकिन महाराष्ट्र के किसानों ने यह दिखा दिया कि जो हरित क्रांति ला सकता है वह क्रांति भी कर सकता है।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़