उमा ने गंगा स्वच्छता पर उत्तराखंड के मंत्री से चर्चा की
उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने आज केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती से मुलाकात की और राज्य में ‘नमामि गंगे’ कार्यक्रम को लागू करने में तेजी लाने को कहा।
उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने आज केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती से मुलाकात की और राज्य में ‘नमामि गंगे’ कार्यक्रम को लागू करने में तेजी लाने को कहा ताकि गंगा नदी को साफ किया जा सके। जल संसाधन मंत्रालय के प्रवक्ता समीर सिन्हा ने कहा कि कौशिक ने भारती को आश्वस्त किया कि केंद्र की महत्वाकांक्षी योजना को लागू करने में उत्तराखंड मॉडल राज्य और हरिद्वार मॉडल शहर के रूप में उभरेगा।
उत्तराखंड उन पांच राज्यों में शामिल है जहां 2525 किलोमीटर लंबी गंगा बहती है। सिन्हा ने कहा, ‘‘कार्यक्रम को सफल तरीके से लागू करने के लिए भारती ने राज्य से सहयोग मांगा। कौशिक ने इस बारे में हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।’’ बैठक के दौरान उत्तराखंड के मंत्री ने हरिद्वार के चंडीघाट में नदी घाटों के विकास के मुद्दे को उठाया। अधिकारी ने बताया कि भारती ने राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन को इस पर गौर करने का निर्देश दिया। केंद्र ने 2018 तक गंगा को साफ करने का लक्ष्य रखा है।
अन्य न्यूज़