उमर खालिद ने की आतंकी बुरहान वानी की तारीफ

[email protected] । Jul 11 2016 10:18AM

जेएनयू के छात्र नेता उमर खालिद ने सुरक्षा बलों द्वारा ढेर किए गए हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी कमांडर बुरहान वानी को क्रांतिकारी बताकर एक और विवाद खड़ा कर दिया है।

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र नेता उमर खालिद ने सुरक्षा बलों द्वारा ढेर किए गए हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी कमांडर बुरहान वानी को क्रांतिकारी बताकर एक और विवाद खड़ा कर दिया है। खालिद जेएनयू परिसर में कथित देश विरोधी नारेबाजी को लेकर देशद्रोह के मामले में जमानत पर है। उसने अपने फेसबुक पोस्ट में चे ग्वेरा के एक कथन का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘मुझे अपने मरने का गम नहीं रहेगा अगर कोई मेरी बंदूक उठाकर उसे चलाता रहेगा, ये शब्द चे ग्वेरा के थे, लेकिन यही शब्द बुरहान वानी के भी रहे होंगे।’’

खालिद ने हालांकि कुछ घंटे बाद अपने पोस्ट को हटा लिया। उसने वानी को बहादुर बताते हुए उसकी तारीफ की और कहा, ‘‘बुरहान मौत से नहीं डरता था, वह गुलामी के साए में रहने वाली जिन्दगी से डरता था। वह इससे नफरत करता था। वह आजाद इंसान की तरह जिया, आजाद मरा..।’’

इस पर जेएनयू छात्रसंघ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के एकमात्र सदस्य सौरभ शर्मा ने एक बयान में कहा, ‘‘अफजल गुरु का समर्थन करने के बाद खालिद ने अब बुरहान के प्रति सहानुभूति जताई है, यह आतंकवादियों से उसके जुड़ाव और समर्थन का संकेत है। इस तरह के राष्ट्रविरोधी तत्व समाज के लिए आतंकवादियों से भी ज्यादा खतरनाक हैं। मैं मांग करता हूं कि उसकी जमानत रद्द की जानी चाहिए और उसके संबंधों के बारे में जांच की जानी चाहिए।''

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़