उमर ने राजनाथ से मुलाकात की, कश्मीर की स्थिति पर चर्चा
[email protected] । Jul 15 2016 11:16AM
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की।
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की। 30 मिनट तक चली बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने जम्मू कश्मीर में शांति एवं सामान्य स्थिति बहाल करने के रास्तों पर चर्चा की जो एक मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद उत्पन्न स्थिति के कारण उत्पन्न हुई है।
सू़त्रों ने बताया कि उमर ने आग्रह किया कि प्रदर्शनकारियों से निपटते हुए सुरक्षा बलों से अधिकतम संयम बरतने को कहा जाए। उन्होंने वानी के मारे जाने के बाद हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान घायल हुए लोगों के उपचार के लिए डॉक्टरों का दल भेजने के लिए सिंह को धन्यवाद दिया।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़