उना घटना: दलित लेखक मकवाना ने पुरस्कार लौटाया

[email protected] । Jul 28 2016 10:39AM

उना में दलित युवकों की पिटाई के खिलाफ विरोध जताते हुए दलित लेखक अमृतलाल मकवाना ने गुजरात सरकार से मिले एक पुरस्कार को बुधवार को लौटा दिया।

अहमदाबाद। उना में दलित युवकों की पिटाई के खिलाफ विरोध जताते हुए दलित लेखक अमृतलाल मकवाना ने गुजरात सरकार से मिले एक पुरस्कार को बुधवार को लौटा दिया। 44 वर्षीय लेखक को अपनी रचना ‘खारापट नु दलित लोक साहित्य’ के लिए साल 2012-13 का दासी जीवन श्रेष्ठ दलित साहित्य कृति पुरस्कार मिला था। मकवाना ने पुरस्कार की राशि 25,000 रूपये नकद सहित पुरस्कार अहमदाबाद जिला कलेक्टर कार्यालय को सौंप दिया।

उन्होंने बताया कि उन्होंने अधिकारियों को एक संक्षिप्त पत्र भी दिया है जिसमें कहा गया है कि उना में दलितों से किए गए बर्ताव को लेकर दुख तकलीफ से यह पुरस्कार लौटा रहा हूं। यह पत्र राज्य की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को संबोधित है। सुरेंद्रनगर जिला निवासी मकवाना ने यह भी कहा कि ऐसी घटनाएं गुजरात में नियमित रूप से हो रही हैं लेकिन सरकार दलितों को न्याय दिलाने के लिए पर्याप्त कार्य नहीं कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘गिर सोमनाथ जिले के मोटा समढीयाला गांव में जो कुछ हुआ वह बर्बर था। दलितों पर ऐसे अत्याचार निंदनीय हैं और इसने मुझे अंदर तक हिला कर रख दिया।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़