सरकारी आवास की निर्माणाधीन छत गिरी, दो मजदूर गंभीर रूप से घायल

under-construction-roof-of-government-house-collapsed-two-workers-seriously-injured
[email protected] । Feb 11 2020 12:28PM

पुलिस अधीक्षक के जनसम्पर्क अधिकारी के. के. पांडेय ने मंगलवार को कहा, ‘‘ब्रिटिश शासनकाल में बने पुलिस अधीक्षक के सरकारी आवास के एक हिस्से को तोड़कर नये सिरे से बनाने का काम चल रहा था, जब सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे अचानक निर्माणाधीन छत बीम के साथ गिर गयी।’

हमीरपुर (उप्र)। जिले में एक सरकारी आवास की निर्माणाधीन छत गिरने से मलबे में दबकर दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

पुलिस अधीक्षक के जनसम्पर्क अधिकारी के. के. पांडेय ने मंगलवार को कहा, ‘‘ब्रिटिश शासनकाल में बने पुलिस अधीक्षक के सरकारी आवास के एक हिस्से को तोड़कर नये सिरे से बनाने का काम चल रहा था, जब सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे अचानक निर्माणाधीन छत बीम के साथ गिर गयी।’’

इसे भी पढ़ें: न तो ब्रिटिश और न ही मुगल ही भारत की लोकतांत्रिक विशेषता को कमतर कर सके: ओम बिरला

उन्होंने कहा, ‘‘हादसे में राजमिस्त्री अनर जीत (35) और मजदूर इंद्रजीत (38) मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’ दोनों मजदूर गोरखपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ हादसे के समय वहां काम कर रहे दस अन्य मजदूर तुरन्त भाग निकलने की वजह से बच गए।’’

इसे भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव का असर, नोएडा में बंद रहेंगी शराब की दुकानें

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़