नीतीश कभी नहीं चाहते थे तेजस्वी सीएम बनें, जीतन राम मांझी के बयान से समझिए पूरा माजरा
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार के जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर कहा कि पिछले 2 महीने से ही इसके कयास लगाए जा रहे थे। नीतीश कुमार नहीं चाहते कि तेजस्वी सीएम बनें लेकिन ये लोग उनपर दबाव बना रहे थे।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में अपनी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला, इस कदम को 70 वर्षीय नेता की 2024 लोकसभा के लिए राष्ट्रीय महत्वाकांक्षाओं के रूप में देखा जा रहा है। मीडिया से बात करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे पार्टी की मीटिंग थी... मैंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद स्वीकार कर लिया है।
इसे भी पढ़ें: 'बीजेपी के दरवाजे नीतीश के लिए बंद', Giriraj Singh बोले- वे मुख्यमंत्री पद के कुछ ही दिनों के मेहमान
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार के जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर कहा कि पिछले 2 महीने से ही इसके कयास लगाए जा रहे थे। नीतीश कुमार नहीं चाहते कि तेजस्वी सीएम बनें लेकिन ये लोग उनपर दबाव बना रहे थे। पार्टी को तोड़ने की भी बात थी... इसलिए जेडीयू की बैठक तय हुई, हम मान रहे थे कि बैठक में नीतीश कुमार को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाएगा और वही हुआ। अब ललन सिंह कुछ विधायकों के साथ एक गुट बनाकर आरजेडी का समर्थन कर सकते हैं, इससे निपटने के लिए नीतीश कुमार पहले से ही अपना ताना-बाना बुन चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: JDU में बड़े बदलाव के बीच अलर्ट मोड पर RJD, तेजस्वी ने रद्द किया विदेश दौरा, कही यह बड़ी बात
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार पहले भी 2-3 अध्यक्षों को हटा चुके हैं, इन्हें(ललन सिंह) भी हटा दिया... नीतीश कुमार के लिए भाजपा कार्यालाय से लेकर कार्यकर्ताओं तक के दरवाज़े बंद हैं... अब वे मुख्यमंत्री पद के कुछ ही दिनों के मेहमान हैं।
अन्य न्यूज़