सीलिंग से दुखी व्यापारियों ने लोगों को गुलाब के फूल दिये
[email protected] । Feb 14 2018 9:14PM
सीलिंग अभियान से निराश व्यापारियों ने लोगों का ध्यान अपनी समस्याओं की तरफ आकर्षित करने के लिए आज वैलेंटाइन डे के मौके पर स्थानीय निगम कार्यालय के पास आने जाने वालों को गुलाब के फुल भेंट किये।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जारी सीलिंग अभियान से निराश यहां के व्यापारियों ने लोगों का ध्यान अपनी समस्याओं की तरफ आकर्षित करने के लिए आज वैलेंटाइन डे के मौके पर स्थानीय निगम कार्यालय के पास आने जाने वालों को गुलाब के फुल भेंट किये। कनफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स के तत्वावधान में व्यापारियों ने स्थानीय सिविक सेंटर में यह प्रदर्शन किया। हाथों में तख्तियां लिये व्यापारियों ने वहां से गुजरने वालों को गुलाब का फूल दिया।
कनफेडरेशन ने ‘माई वैलेंटाइन माई शाप’ कहते हुए यह प्रदर्शन किया। कनफेडरेशन ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘आज छुट्टी का दिन था। अधिकारी अनुपस्थित थे। हमने सिविक सेंटर के मुख्य द्वार पर बड़े पैमाने पर गुलाब का फूल रखा। इसी तरह का प्रदर्शन अन्य स्थानों पर भी किया गया।’'
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़