VVPAT के मुद्दे पर EC के फैसले से नाखुश येचुरी ने कहा- इससे प्रभावित उम्मीदवार प्रदर्शन को होंगे मजबूर

unhappy-with-ec-s-decision-on-the-issue-of-vvpat-yechury-said--the-affected-candidate-will-be-forced-to-take-away

येचुरी ने ट्सैंवीट किया कि सैंपल के तौर पर एकत्र की गयी वीवीपैट पर्चियों की गणना पहले करने से ईवीएम के परिणाम पुख्ता बनेंगे। चुनाव के रुझान उजागर होने के बाद वीवीपैट की पर्चियों की गणना करने से इसका प्रयोजन ही निष्फल हो जायेगा।

नयी दिल्ली। माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने ईवीएम के मतों की गिनती से पहले वीवीपैट की पर्चियों को गिनने की विपक्षी दलों की मांग चुनाव आयोग द्वारा खारिज करने के फैसले को, इस मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश की भावना के प्रतिकूल बताया है। येचुरी ने बुधवार को कहा, ‘‘आयोग का फैसला वीवीपैट के बारे में मतदान शुरु होने से पहले दिये गये उच्चतम न्यायालय के आदेश की भावना के विरुद्ध है। निर्वाचन प्रक्रिया की अखंडता की खातिर अगर मतगणना की प्रक्रिया थोड़ी लंबी होती है तो भी चुनाव आयोग प्रारूप पत्रों (सैंपल) का परीक्षण पहले करने के सिद्धांत का पालन क्यों नहीं कर रहा है।’’ 

इसे भी पढ़ें: जहां वीवीपैट और EVM आंकड़ों में मिलान नहीं होता, वहां पर्चियों की गिनती हो: येचुरी

उन्होंने ट्वीट कर कहा ‘‘सैंपल के तौर पर एकत्र की गयी वीवीपैट पर्चियों की गणना पहले करने से ईवीएम के परिणाम पुख्ता बनेंगे। चुनाव के रुझान उजागर होने के बाद वीवीपैट की पर्चियों की गणना करने से इसका प्रयोजन ही निष्फल हो जायेगा। इससे प्रभावित उम्मीवार धरना प्रदर्शन के लिये मजबूर होंगे और यह कानून व्यवस्था के लिये भी परेशानी की वजह बनेगा।’’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़