भविष्य का भारत और संघ का दृष्टिकोण समझायेंगे संघ प्रमुख

union-head-will-explain-india-and-future-vision-of-future
[email protected] । Jan 11 2020 7:12PM

संघ के विभाग चालक के. सी. गुप्ता ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि भागवत बरेली के रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में व्याख्यान देंगे तथा भविष्य का भारत कैसा हो, इस पर संघ का दृष्टिकोण समझायेंगे। उन्होंने बताया कि सर संघचालक 18 जनवरी की शाम को बरेली पहुंचेंगे और यहां दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

बरेली (उप्र)। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत आगामी 18 जनवरी को बरेली में भविष्य के भारत पर संघ का दृष्टिकोण सामने रखेंगे। संघ के विभाग चालक के. सी. गुप्ता ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि भागवत बरेली के रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में व्याख्यान देंगे तथा भविष्य का भारत कैसा हो, इस पर संघ का दृष्टिकोण समझायेंगे।

इसे भी पढ़ें: क्या एक बार फिर खुलेगा जज लोया की मौत का मामला? महाराष्ट्र के मंत्री ने दिया यह जवाब

उन्होंने बताया कि सर संघचालक 18 जनवरी की शाम को बरेली पहुंचेंगे और यहां दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि एक कार्यक्रम नागरिकों के लिए रखा गया है और यह 19 जनवरी को रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में होगा। कार्यक्रम में नगर तथा क्षेत्र के लगभग एक हजार प्रबुद्ध नागरिकों को आमंत्रित किया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़