केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने किए माँ कामाख्या के दर्शन
प्रेस विज्ञप्ति । Oct 24 2024 5:03PM
असम प्रवास के दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने गुवाहाटी स्थित विख्यात माँ कामाख्या मंदिर में दर्शन कर देश प्रदेश में खुशहाली की प्रार्थना की। माँ कामाख्या मंदिर तांत्रिक साधना और शक्ति उपासना का प्रमुख केंद्र माना जाता है।
गुवाहाटी (असम)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने असम प्रवास के दौरान गुवाहाटी स्थित विश्व प्रसिद्ध माँ कामाख्या मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। माँ कामाख्या की आराधना के दौरान केंद्रीय मंत्री चौधरी ने देश की सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
माँ कामाख्या मंदिर तांत्रिक साधना और शक्ति उपासना का प्रमुख केंद्र माना जाता है, जहाँ देशभर से श्रद्धालु आते हैं। पूजा के उपरांत केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने पदाधिकारियों से मंदिर के इतिहास और धार्मिक महत्व पर चर्चा की और असम की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के बारे में जानकारी प्राप्त की।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़