केन्द्रीय मंत्री गंगवार का बयान, बलात्कार की एक-दो घटनाओं को बतंगड़ ना बनाएं
[email protected] । Apr 22 2018 3:50PM
गंगवार ने संवाददाताओं से बातचीत में देश में बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के बारे में कहा ‘‘ऐसी घटना दुर्भाग्यपूर्ण होती हैं, पर इन्हें कभी रोका नहीं जा सकता है।
बरेली (उ.प्र.)। कठुआ और उन्नाव प्रकरण के बाद देश में बलात्कार की बढ़ती घटनाओं को लेकर विपक्ष के सरकार पर हमलावर होने के बीच केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि देश में होने वाली ऐसी एक-दो घटनाओं को बतंगड़ बनाया जाना उचित नहीं है। गंगवार ने संवाददाताओं से बातचीत में देश में बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के बारे में कहा ‘‘ऐसी घटना दुर्भाग्यपूर्ण होती हैं, पर इन्हें कभी रोका नहीं जा सकता है। सरकार सब जगह सक्रिय है, तत्पर है, कार्रवाई कर रही है। ये सबको दिखायी दे रहा है।’’
उन्होंने कहा ‘‘पर इतने बड़े देश में एक-दो घटनाएं अगर हो जाएं तो इसको बतंगड़ बना के काम किया जाए, यह उचित नहीं है। सरकार प्रभावी कदम उठा रही है। जो भी आवश्यक होगा, किया जाएगा।‘‘ बरेली से सांसद गंगवार केन्द्रीय श्रम एवं सेवायोजन मंत्रालय के स्वतंत्र प्रभार के मंत्री हैं।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़