केंद्रीय मंत्री Goyal ने भाजपा का समर्थन करने पर तेलंगाना के मतदाताओं को धन्यवाद दिया

Union Minister Goyal
प्रतिरूप फोटो
ANI

देश में हाल ही में संपन्न आम चुनाव में आठ भाजपा उम्मीदवारों को लोकसभा सदस्य के रूप में चुनने के लिए तेलंगाना के मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार प्रतिबद्धता के साथ राज्य के विकास के लिए काम करेगी।

हैदराबाद । केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को हाल ही में संपन्न आम चुनाव में आठ भाजपा उम्मीदवारों को लोकसभा सदस्य के रूप में चुनने के लिए तेलंगाना के मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार प्रतिबद्धता के साथ राज्य के विकास के लिए काम करेगी। ‘मन की बात’ की नवीनतम शृंखला के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को यहां भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सुनने के बाद गोयल ने कहा कि तेलंगाना के नागरिकों ने पिछली बार के चार के मुकाबले आठ भाजपा उम्मीदवारों को लोकसभा सदस्य के रूप में चुना। 

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं आश्वस्त करना चाहूंगा कि मोदी सरकार अपने ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल में तेलंगाना के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेगी।’’ हाल के आम चुनावों में भाजपा ने तेलंगाना की 17 लोकसभा सीट में से आठ पर जीत हासिल की। गोयल ने टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की जीत और विराट कोहली के प्रदर्शन की भी सराहना की जिसने हमेशा देश का सम्मान बढ़ाया है। गोयल ने पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू को उनके 75वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री और उपराष्ट्रपति के रूप में नायडू के योगदान को याद किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़