पूर्व कर्मचारी से जुड़े धोखाधड़ी के मामले में गवाही देंगे केन्द्रीय मंत्री नाइक

union-minister-shripad-naik-likely-to-appear-before-court-as-witness

मंत्री के पूर्व कर्मचारी विनोद देसाई के खिलाफ पिछले वर्ष मामला दर्ज किया गया। उन पर सरकारी नौकरी दिलाने के एवज में फर्नाडिस से छह लाख रुपये कीरिश्वत मांगने का आरोप है।

पणजी। केन्द्रीय आयुष मंत्री श्रीपद येसो नाइक उनके पूर्व कर्मचारी से जुड़े धोखाधड़ी के मामले में सोमवार को बतौर गवाह अदालत में पेश हो सकते हैं। मामले की सुनवाई पणजी की न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, आरती कुमार नाइक करेंगी। इस मामले में शिकायतकर्ता मार्विन फर्नाडिस के वकील एरिस रोड्रिक ने बताया कि मंत्री संभवत: सोमवार को अदालत में पेश होंगे।

इसे भी पढ़ें: शाह, राजनाथ समेत मंत्रियों ने संभाला पदभार

मंत्री के पूर्व कर्मचारी विनोद देसाई के खिलाफ पिछले वर्ष मामला दर्ज किया गया। उन पर सरकारी नौकरी दिलाने के एवज में फर्नाडिस से छह लाख रुपये कीरिश्वत मांगने का आरोप है। देसाई पर आरोप है कि वह दो लाख रुपये ले भी चुके हैं। पुलिस के पास दर्ज प्राथमिकी में नाइक सहित पांच गवाहों के नाम हैं।

 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़