अज्ञात अपराधियों ने मुखिया के पति को मारी गोली ,जख्मी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 28 2024 9:24AM
घटना स्थल एवं आस-पास के सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की जा रही है। सिगोड़ी पंचायत की मुखिया सुबैदा खातून के पति शहजाद अंसारी पेशे से शिक्षक हैं।
पटना जिले के सिगोड़ी थाना अंतर्गत स्थानीय बाजार के पास अज्ञात हमलावरों ने मंगलवार देर शाम एक मुखिया के पति को गोली मारकर जख्मी कर दिया। पालीगंज अनुमंडल पुलिस अधिकारी प्रीतम कुमार ने बताया कि घायल व्यक्ति का नाम शहजाद अंसारी है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया है।
उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना स्थल एवं आस-पास के सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की जा रही है। सिगोड़ी पंचायत की मुखिया सुबैदा खातून के पति शहजाद अंसारी पेशे से शिक्षक हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़