जब तक राममंदिर बन नहीं जाता मुद्दा समाप्त होने वाला नहीं: सुमित्रा महाजन
मध्य प्रदेश चुनावों के बीच लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने राममंदिर मुद्दे में टिप्पणी करते हुए कहा कि जब तक मंदिर नहीं बन जाता यह मुद्दा समाप्त नहीं होने वाला है।
इंदौर। मध्य प्रदेश चुनावों के बीच लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने राममंदिर मुद्दे में टिप्पणी करते हुए कहा कि जब तक मंदिर नहीं बन जाता यह मुद्दा समाप्त नहीं होने वाला है। चुनावों के वक्त राममंदिर निर्माण की बातें तूल पकड़ने वाले सवाल पर महाजन ने कहा कि मुद्दा चल रहा है या नहीं, ये तो चुनाव के वक्त कोई कुछ भी बोल देता है, मगर भारतीयों के दिलों में राममंदिर का मुद्दा है और जब तक मंदिर नहीं बन जाता यह मुद्दा समाप्त नहीं होने वाला है।
इसे भी पढ़ें: RSS की राममंदिर मामले में सरकार से मांग, कहा- अध्यादेश लाएं या कानून बनाएं
इसी के साथ महाजन ने कहा कि जब तक मंदिर नहीं बन जाता यह मुद्दा समाप्त नहीं होगा और मंदिर बनने के बाद भी लोगों के दिलों में राम बने रहेंगे। बता दें कि आज मध्य प्रदेश के सभी 52 जिलों की 230 विधानसभा सीटों के लिए शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव हो रहे है।
LS Speaker Sumitra Mahajan: Mudda chal raha hai ya nahi ye to rahega, ye to yoon hi chunaav ke samay koi bhi kuch bole. Magar Bharatiyon ke dilon mein ye mudda hai, jab tak mandir nahi banega samapt nahi hoga. Mandir ban'ne ke baad bhi Ram dilon mein bane rahenge. #RamTemple pic.twitter.com/fKSEk5xUUv
— ANI (@ANI) November 28, 2018
अन्य न्यूज़