प्रदेश के अनलॉक होने के साथ हुई बीजेपी के बैठकों की अनलॉकिंग, यह होंगे आगामी कार्यक्रम

Bjp office bhopal
सुयश भट्ट । Jun 16 2021 5:28PM

मध्यप्रदेश में अनलॉक के साथ ही अब बीजेपी में बैठकों और कार्यक्रमों का दौर शुरू होने वाला है।21 से 30 जून के बीच प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होनी है। 1 से 15 जुलाई के बीच जिला कार्यसमिति की बैठक होगी। और 16 से 21 जुलाई के बीच मंडल कार्यसमिति की बैठक प्रस्तावित की गई है।

भोपाल। मध्यप्रदेश में अनलॉक के साथ ही अब बीजेपी में बैठकों और कार्यक्रमों का दौर शुरू होने वाला है। कोरोना कर्फ्यू हटते ही मेगा-शो की तैयारी की जा रही है। पार्टी ने अपने आगामी कार्यक्रमों को लेकर लिस्ट भी जारी कर दी है।

इसे भी पढ़ें:भोपाल के विपिन ने बनाया मेडिसिन बैंक, खुद के खर्चे से कर चुका है 500 से अधिक लोगों की मदद 

बता दें कि 21 से 30 जून के बीच प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होनी है। 1 से 15 जुलाई के बीच जिला कार्यसमिति की बैठक होगी। और 16 से 21 जुलाई के बीच मंडल कार्यसमिति की बैठक प्रस्तावित की गई है।

वहीं बैठकों के साथ आगामी दिनों में कई महत्वपूर्ण तिथियों पर कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाना है। हालांकि कोरोना की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए सभी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इसे भी पढें:ITI निर्माण में बड़ा घोटाला, भोपाल की तिरुपति कंस्ट्रक्शन ने एनपीसीसी को लगाया करोड़ों का चूना 

 यह है कार्यक्रम की सूची

 18 जूनः ‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में संकट का मुकाबला करता राष्ट्र’ विषय पर एक वर्चुअल सत्र का आयोजन किया जाएगा।

 20 जूनः पार्टी के केंद्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। बता दें कि केंद्रीय संगठन की ओर से पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए 6 सप्ताह का एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

 21 जूनः अंतररार्ष्टीय योग दिवस के मौके पर हर एक मंडल में दो स्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

 23 जूनः डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के मौके पर उनकी शहादत को नमन किया जाएगा।

 23 जून: ‘स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत’ की थीम पर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की जाएगी। जिसको लेकर कार्यकर्ता लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे।

 25 जूनः आपातकाल की बरसी मनाई जाएगी। जहां वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रबुद्जनों, विशिष्टजनों की बैठकें, सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।

 27 जूनः प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सोशल प्लेटफॉर्म पर प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

 जानकारी मिली है कि 18 जून से लेकर 10 जुलाई तक ऐसे ही कार्यक्रम मंडल स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं। हालांकि कोरोना अभी पूरी तरह से कंट्रोल में नहीं आया है। ऐसे में बीजेपी की यह बैठकें और कार्यक्रम किसी बड़े खतरे को दावत भी हो सकती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़