बेलगाम भीड़ ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम में युवक की पीट-पीटकर मार डाला

mob lynched

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में अपने पड़ोसी की हत्या के आरोपी 26 वर्षीय एक युवक को कुछ लोगों ने कथित रूप से पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने रविवार को इस बारे में बताया। उन्होंने बताया कि घटना कंकड़तला पुलिस थाना अंतर्गत नबासान गांव में हुई।

सुरी (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में अपने पड़ोसी की हत्या के आरोपी 26 वर्षीय एक युवक को कुछ लोगों ने कथित रूप से पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने रविवार को इस बारे में बताया। उन्होंने बताया कि घटना कंकड़तला पुलिस थाना अंतर्गत नबासान गांव में हुई। मिठू बागदी ने पिछले साल दिसंबर में कथित रूप से अपने पड़ोसी राजू बागदी की हत्या की थी।

इसे भी पढ़ें: देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 25 करोड़ से अधिक खुराक दी गयीं : स्वास्थ्य मंत्रालय

कुछ दिन पहले अदालत से जमानत मिलने पर वह गांव लौटा था और गांव पहुंचने पर शनिवार शाम को राजू के परिवार के लोगों ने उसे पकड़ लिया और कथित रूप से उसकी पिटाई की। पुलिस ने उसे गंभीर हालत में बचाया। पुलिस ने बताया कि मिठू को नकराकोंडा गांव के अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक नागेंद्र त्रिपाठी ने बताया, ‘‘प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि युवक को पीड़ित के परिवार के सदस्यों ने रंजिश के कारण पीटा।’’ पुलिस ने बताया कि मामले में जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़