चुनाव प्रणाली में जब तक बदलाव नहीं आता, तब तक नहीं होगा भ्रष्टाचार समाप्त: देवगौड़ा

until-the-election-system-changes-corruption-will-not-end-says-deve-gowda
[email protected] । Feb 7 2019 6:32PM

पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा ने कहा कि संभवत: यह सदन में मेरा आखिरी भाषण है। उन्होंने कर्नाटक विधानसभा और संसद में अपने कार्यकाल का उल्लेख करते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहते थे लेकिन परिस्थितिवश बने।

नयी दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा ने बृहस्पतिवार को अपने कार्यकाल की तुलना मोदी सरकार से करते हुए कहा कि जब तक चुनाव प्रणाली में बदलाव नहीं किया जाता, भ्रष्टाचार समाप्त नहीं होगा। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा में भाग लेते हुए जेडीएस सदस्य देवगौड़ा थोड़े भावुक भी दिखे और उन्होंने कहा कि संभवत: यह सदन में मेरा आखिरी भाषण है। उन्होंने कर्नाटक विधानसभा और संसद में अपने कार्यकाल का उल्लेख करते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहते थे लेकिन परिस्थितिवश बने।

इसे भी पढ़ें: विपक्षियों से देवगौड़ा की अपील, कहा- मतभेद भुलाकर भाजपा के खिलाफ लड़ें चुनाव

देवगौड़ा ने अपने एक साल से भी कम समय के प्रधानमंत्रित्व काल की तुलना राष्ट्रपति के अभिभाषण में उल्लेखित राजग सरकार की उपलब्धियों से करते हुए कहा कि हमने ग्रामीण विकास को अधिक तरजीह दी। उन्होंने यह भी कहा कि मैंने कभी संसद के अंदर या बाहर प्रधानमंत्री के पद के खिलाफ कुछ नहीं बोला। मैं इस पद का बहुत सम्मान करता हूं। देवगौड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के चुनावों से पहले कहा था कि वह भ्रष्टाचार मुक्त भारत चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘जब तक चुनाव प्रणाली में बदलाव नहीं आता। यह संभव नहीं है। भले ही सत्तापक्ष में बैठें या विपक्ष में।’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़