बेंगलुरु व मुंबई ही नहीं, UP भी विकास के एक्सप्रेस वे पर दौड़ रहा: राजनाथ सिंह

UP also ran on expressway of development: Rajnath Singh
अंकित सिंह । Jul 29 2018 2:34PM

गृह मंत्री ने राजनाथ सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हुए कहा कि शायद ही कभी ऐसा हुआ है कि किसी प्रधानमंत्री ने किसी शहर को लगातार दो दिन का समय दिया हो

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि शायद ही कभी ऐसा हुआ है कि किसी प्रधानमंत्री ने किसी शहर को लगातार दो दिन का समय दिया हो।  राजनाथ ने कहा "कल भी कई बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया था, और आज भी वैसा ही है। "

उन्होंने कहा कि मैं भी उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री रह चुका हूं लेकिन मैंने कभी यह कल्पना नही की थी कि 6 महीने के अंदर 60000 करोड़ का इंवेसेन्ट उत्तर प्रदेश में आ जाएगा। उत्तर प्रदेश में बहुत पोटेंशियल होने की बात करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि सिर्फ बेंगलुरु और मुंबई से ही नहीं अब उत्तर प्रदेश से भी विकास का एक्सप्रेस वे दौड़ रहा है। 

राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं और अगर अतिरिक्त सुरक्षा की जरूरत पड़ेगी तो केंद्र सरकार का गृह मंत्रालय भी पूरी मदद करेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़