यूपी ATS ने नोएडा में अवैध अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ किया; एक आरोपी गिरफ्तार

UP ATS busts illegal international telephone exchange in Noida; two held

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि टाटा टेली सर्विसेज लिमिटेड के अधिकारियों की तरफ से यह सूचना दी गई कि सेक्टर-63 में गुजरात के वडोदरा निवासी सुलेमान रशीद अली के नाम से आईटी कंपनी का कॉल सेंटर खोलने के लिए कनेक्शन दिया गया था।

नोएडा। उत्तर प्रदेश एटीएस और नोएडा पुलिस ने यहां सेक्टर 63 में चल रहे फर्जी अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि इसके मुख्य संचालक समेत दो लोग फरार हैं। इस एक्सचेंज से विदेश से आने वाले फोन कॉल को लोकल में बदलकर ट्रांसफर किया जा रहा था। इस मामले में फेस-3 थाने में भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि टाटा टेली सर्विसेज लिमिटेड के अधिकारियों की तरफ से यह सूचना दी गई कि सेक्टर-63 में गुजरात के वडोदरा निवासी सुलेमान रशीद अली के नाम से आईटी कंपनी का कॉल सेंटर खोलने के लिए कनेक्शन दिया गया था, लेकिन इसमें छेड़छाड़ कर अवैध रूप से विदेशी कॉल को लोकल कॉल दिखाकर भारत में ट्रांसफर किया जा रहा था।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में कोरोना के 6 नए मामले आए सामने, पिछले 24 घंटे में 10 लोग हुए ठीक

उन्होंने बताया कि सूचना के बाद उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम ने नोएडा पुलिस और दूरसंचार विभाग के साथ मिलकर बुधवार रात कंपनी में जांच की तो पता चला कि यहां अवैध रूप से टेलीफोन एक्सचेंज चलाया जा रहा है। इसका संचालन सदरपुर सेक्टर-45 निवासी बिट्टू कुमार कर रहा था जो मूलरूप से बिहार का रहने वाला है। मुख्य संचालक हारून ठेकेदार है तथा वह किसी और जगह से इस एक्सचेंज का संचालन कर रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से बिट्टू कुमार को गिरफ्तार किया है। उसे बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़