UP : वृहद पौधारोपण अभियान के तहत अगले साल 35 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे

Yogi adityanath
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

इसके तहत एक दिन ऐसा नियत करें जब एक दिन में उत्तर प्रदेश की कुल जनसंख्या के बराबर पौधे लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा अभियान है, अभी से इसकी तैयारी शुरू कर दें। इसके लिए सभी को प्रयास करना होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगले साल जुलाई में वृहद पौधारोपण अभियान के तहत 35 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि मुख्यमंत्री ने एक उच्च स्तरीय बैठक में वृहद पौधारोपण अभियान-2024 की तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले साल जुलाई के प्रथम सप्ताह में एक बार फिर वृहद पौधारोपण का अभियान आयोजित होगा। इस बार कुल 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है।

इसके तहत एक दिन ऐसा नियत करें जब एक दिन में उत्तर प्रदेश की कुल जनसंख्या के बराबर पौधे लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा अभियान है, अभी से इसकी तैयारी शुरू कर दें। इसके लिए सभी को प्रयास करना होगा।

‘पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ’ के संदेश से को जन-जन को जोड़ने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पर्यावरण संरक्षण के कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता में लेते हुए विगत साढ़े छह वर्ष में 168.14 करोड़ से अधिक पौधे रोपने का कार्य किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़