UP : सहारनपुर में ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, चालक की तलाश शुरू

truck
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

जैन ने बताया कि मौके पर पहुंची नानौता पुलिस सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नानौता ले गई, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया।

सहारनपुर जिले में शुक्रवार को एक ट्रक ने साइकिल सवार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि गांव बुदूगढ़ निवासी श्याम सिंह (46) किसी काम से नानौता आ रहे थे, तभी शिव चौक चौराहे पर एक ट्रक ने सिंह की साइकिल में टक्कर मार दी और उनके गिरते ही ट्रक का पिछला पहिया ऊपर से होकर गुजर गया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गये।

जैन ने बताया कि मौके पर पहुंची नानौता पुलिस सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नानौता ले गई, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के पुत्र रोहित की शिकायत पर मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़