उप्र : ललितपुर में फंदे से लटके मिले प्रेमी युगल के शव

Dead body
creative common

ग्रामीणों ने जखौरा थाना क्षेत्र के करारी गांव स्थित जंगल में एक पेड़ पर फांसी के फंदे से एक युवक और एक युवती के शव लटके हुए देखकर पुलिस को सूचना दी। इस पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये।

उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के जखौरा क्षेत्र में रविवार को जंगल में एक युवक और एक युवती के शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटके हुए मिले। पुलिस ने यह जानकारी दी।

ललितपुर जिले में सदर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) अभय नारायण राय ने बताया कि ग्रामीणों ने जखौरा थाना क्षेत्र के करारी गांव स्थित जंगल में एक पेड़ पर फांसी के फंदे से एक युवक और एक युवती के शव लटके हुए देखकर पुलिस को सूचना दी। इस पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने दोनों की पहचान पंचौरा गांव के रहने वाले भाग्यचंद्र (20) और अर्चना (18) के रूप में की है। सीओ ने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग था और लड़के की शादी कुछ माह पहले हो चुकी थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़