उप्र : बदायूं में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से तीन साल के बच्चे समेत चालक की मौत

Tractor overturned
प्रतिरूप फोटो
ANI

इस हादसे में मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी और चरन सिंह घायल हो गया। इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने चरन सिंह को जिला अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के अलापुर थाना इलाके में मंगलवार को एक ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई जिससे तीन साल के मासूम बच्चे सहित ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जनकारी दी।

अलापुर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) धनंजय सिंह ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।उन्होंने कहा कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

पुलिस के अनुसार अलापुर थाना क्षेत्र के गांव उपरैला में सड़क पर अनोखे लाल की बजरी सीमेंट की दुकान है और बिल्डिंग मैटेरियल ढोने के लिए ट्रैक्टर-ट्राली भी है। मंगलवारशाम लगभग छह बजे चरन सिंह (34) ट्रैक्टर ट्राली लेकर निकला तो दुकान मालिक का तीन साल का बेटा सिद्धार्थ भी ट्रैक्टर पर सवार हो गया।

जैसे ही वे बाजार के करीब पहुंचे तो सड़क पर पहले से लकड़ी के बल्ले से लदी हुई एक ट्राली खड़ी थी और सामने से एक मोटरसाइकिल आ गयी जिसको बचाने के प्रयास मे ट्रैक्टर ट्राली सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गयी।

इस हादसे में मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी और चरन सिंह घायल हो गया। इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने चरन सिंह को जिला अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने कहा कि इस दुर्घटना के सिलसिले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़