उप्र : बेटे की हत्या के आरोप में पिता समेत आठ लोग गिरफ्तार

arrested
ANI

एसएचओ ने कहा, ‘‘पिता और पांच आरोपी भाइयों सहित 14 नामजद संदिग्ध लोगों में से आठ को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में पुलिस ने रविवार को एक व्यक्ति की हत्या के मामले में उसके पिता और भाइयों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया। बरसठी थाना के प्रभारी (एसएचओ) कश्यप कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि घटना पिछले बृहस्पतिवार की रात थाना क्षेत्र के खरगापुर खोरी गांव में हुई।

इस गांव का निवासी कैलाश नाथ शुक्ला अपने बेटे विनोद शुक्ला (47) को धार्मिक समारोह के बहाने अपने घर बुलाकर ले गया। वहां उसने और उसके पांच बेटों ने जमीन के विवाद को लेकर विनोद पर हमला करके उसकी हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि विनोद की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। सिंह ने बताया कि विनोद की मौत की खबर के बाद कैलाश और उसके पांच बेटे फरार हो गए।

एसएचओ ने कहा, ‘‘पिता और पांच आरोपी भाइयों सहित 14 नामजद संदिग्ध लोगों में से आठ को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़