UP : दलित महिला को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

rape
प्रतिरूप फोटो
Google free license

सूत्रों ने बताया कि महिला ने रात में मौका पाकर अपनी भाभी को फोन कर घटना की जानकारी दी। तब पुलिस ने मौके पर आकर उसे वहां से मुक्त कराया और एक व्यक्ति को मौके पर पकड़ लिया।

 बाराबंकी जिले के देवा क्षेत्र में एक दलित महिला को कथित तौर पर अगवा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि पीड़िता के अनुसार सोमवार को उसका अपने पति से झगड़ा हो गया था, जिससे नाराज होकर वह ससुराल से अपने मायके जाने के लिए निकली थी। उन्होंने बताया कि रास्ते में एक सफेद रंग की एक कार में बैठे चार लोग- मुगले आजम उर्फ रियाज, अशरफ उर्फ भूरे, शब्बू और इस्लामुद्दीन, ने मायके छोड़ देने की बात कही।

सूत्रों ने बताया कि महिला का आरोप है कि कार में बैठने से मना करने पर दो लड़कों ने मिलकर उसे कथित तौर पर जबरन कार के पीछे वाली सीट पर बैठा लिया और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। उन्होंने बताया कि बाद में वे उसे एक सुनसान घर में ले गए, जहां उसके साथ कथित तौर सामूहिक दुष्कर्म किया गया।

सूत्रों ने बताया कि महिला ने रात में मौका पाकर अपनी भाभी को फोन कर घटना की जानकारी दी। तब पुलिस ने मौके पर आकर उसे वहां से मुक्त कराया और एक व्यक्ति को मौके पर पकड़ लिया।

पीड़िता का आरोप है कि थाने पर उचित कार्रवाई नहीं होने पर उसने पुलिस अधीक्षक से घटना की शिकायत की थी। अपर पुलिस अधीक्षक सी.एन. सिन्हा ने बताया कि पीड़ित महिला का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़