UP सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
सिद्धार्थनाथ सिंह ने ट्वीट किया, कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने जांच करवायी और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है और चिकित्सकों की सलाह से मैं खुद घरपर पृथकवास में हूं।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये। चिकित्सकीय सलाह पर 56 वर्षीय कैबिनेट मंत्री अपने आवास पर ही पृथकवास में चले गए हैं।
इसे भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के सभी प्रयास जारी रखने के दिए निर्देश
सिंह ने हिन्दी में ट्वीट किया, कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने जांच करवायी और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है और चिकित्सकों की सलाह से मैं खुद घरपर पृथकवास में हूं। उन्होंने कहा, मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं अपनी जाँच करवा लें।
कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है और डॉक्टर्स की सलाह से मैंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं अपनी जाँच करवा लें।
— Sidharth Nath Singh (@SidharthNSingh) August 27, 2020
अन्य न्यूज़