उप्र में स्वतंत्रता दिवस पर झंडा न फहराने वाले मदरसों पर होगी कार्रवाई

UP: Madrassas defying order on I-Day may face action under NSA
[email protected] । Aug 17 2017 5:00PM

बरेली के मंडलायुक्त पीवी जगमोहन ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के दिन झंडा फहराये जाने के आदेश को जिसने नहीं माना होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी और उन पर रासुका भी लगाया जा सकता है।

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के मदरसों में झंडा फहराये जाने और राष्ट्रगान गाये जाने के स्थानीय प्रशासन के दावों के बीच बरेली के मंडलायुक्त पीवी जगमोहन ने आज कहा कि स्वतंत्रता दिवस के दिन झंडा फहराये जाने के आदेश को जिसने नहीं माना होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी और उन पर रासुका (एनएसए) भी लगाया जा सकता है। मंडलायुक्त ने कहा, ''अगर किसी मदरसे के बारे में ऐसी शिकायत मिली कि उसने सरकार का आदेश न मानते हुये झंडा नहीं फहराया होगा और राष्ट्रगान नहीं गाया होगा तो इसकी जांच होगी और जो दोषी होगा उसके खिलाफ कानून के दायरे में कार्रवाई होगी।’’

उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियों को कहा गया है कि वह तुरंत उन मदरसों की सूची सौंपे जहां राष्ट्रगान नहीं गाया गया। इस मामले में अगर जनता की तरफ से कोई शिकायत मिली तो उसकी भी जांच की जायेगी। प्रशासन का दावा है कि शहर काजी के मदरसे को छोड़कर सभी मदरसों ने सरकार के आदेश को माना, लेकिन अपुष्ट खबरों के अनुसार कुछ मदरसों में राष्ट्रगान के बजाय 'सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा' गाया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़