UP के मंत्री बोले, देश के लिए खतरा बन गई हैं ममता बनर्जी

Mamata Banerjee

संसदीय कार्य राज्य मंत्री शुक्ला ने बुधवार को जिले के दुबहर में कृषि विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा।

बलिया (उप्र)। उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस्लामिक आतंकवादियों की एजेंट करार देते हुए कहा है कि वह देश के लिए खतरा बन गई हैं। संसदीय कार्य राज्य मंत्री शुक्ला ने बुधवार को जिले के दुबहर में कृषि विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। 

इसे भी पढ़ें: बंगाल में चुनाव से पहले बढ़ी राजनीतिक हलचल, ममता के भाई ने वंशवाद की राजनीति पर उठाए सवाल

उन्होंने कहा, ममता देश के लिए खतरा बन गई हैं। वह इस्लामिक आतंकवादियों की एजेंट हैं। ममता पश्चिम बंगाल में रोहिंग्या मुसलमानों और बांग्लादेश के लोगों का राशन कार्ड बनवा रही हैं। उनकी तमन्ना ग्रेटर बांग्लादेश बनाने की है। शुक्ला ने दावा किया, अप्रैल माह में पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बन जायेगी और ममता का सपना धूल धूसरित हो जाएगा। पश्चिम बंगाल में सरकार बनते ही भाजपा एनआरसी को पूरे दमखम से लागू करेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़