UP : आगरा में सिपाही के कमरे में नर्स ने फंदा लगाकर खुदकुशी की
पुलिस के अनुसार, शोभा की थाना छत्ता में तैनात सिपाही राघवेंद्र के साथ मित्रता की बात सामने आ रही है। उसने बताया कि शोभा बृहस्पतिवार रात राघवेंद्र से मिलने उसके कमरे पर पहुंची थी और शुक्रवार सुबह उसने कथित तौर पर फंदा लगा लिया।
आगरा जिले में एक सिपाही के कमरे में शुक्रवार को एक नर्स ने कथित तौर पर फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान हमीरपुर की निवासी शोभा (22) के रूप में हुई है और सिपाही फरार है।
पुलिस के अनुसार, शोभा की थाना छत्ता में तैनात सिपाही राघवेंद्र के साथ मित्रता की बात सामने आ रही है। उसने बताया कि शोभा बृहस्पतिवार रात राघवेंद्र से मिलने उसके कमरे पर पहुंची थी और शुक्रवार सुबह उसने कथित तौर पर फंदा लगा लिया।
पुलिस ने बताया कि राघवेंद्र उसे अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया और इसके बाद से वह फरार है। छत्ता के सहायक पुलिस आयुक्त राकेश कुमार सिंह ने कहा, ‘‘अभी वे प्रशासनिक कार्यवाही कर रहे हैं। पता लगाया जा रहा है कि युवती ने ऐसा कदम क्यों उठाया। सिपाही की भी तलाश की जा रही है।
अन्य न्यूज़