उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव: तीसरे चरण में 73.5 प्रतिशत मतदान

UP panchayat polls

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में तीसरे चरण में 73.5 प्रतिशत मतदान हुआ।पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 73,663 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। तीसरे चरण में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम सभा सदस्य के पदों की 2.14 लाख सीटें हैं।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में सोमवार को करीब 73.5 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक चला। राज्‍य निर्वाचन आयोग के अनुसार, इस चरण में 20 जिलों में 2.72 लाख से अधिक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 73,663 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। तीसरे चरण में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम सभा सदस्य के पदों की 2.14 लाख सीटें हैं।

इसे भी पढ़ें: आलोचना का सामना कर रहे EC का जवाब, कहा- कोरोना से जुड़े प्रावधानों को लागू करवाना राज्य प्रशासन की जिम्मेदारी

आयोग के अधिकारी ने बताया कि सोमवार को 73.5 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। आयोग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक तीसरे चरण में जिला पंचायत सदस्य की 746 सीटों पर 10,416 उम्मीदवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य की 18,530 सीटों पर 88584 उम्मीदवार, ग्राम प्रधान की 14,379 सीटों पर 1,16,162 उम्मीदवार तथा ग्राम पंचायत वार्ड की 1,80,473 सीटों पर 57,649 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़