यूपी के परिणाम अप्रत्याशित होंगे और कांग्रेस अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर देगी: गुर्जर

up-results-will-be-unpredictable-and-congress-will-shock-everyone-with-its-performance-gurjar

कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में पूरी पार्टी ने एकजुट होकर काम किया है। जमीन पर पार्टी के कार्यकर्ता भी लामबंद हुए हैं।

नयी दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सह-प्रभारी धीरज गुर्जर ने मंगलवार को दावा किया कि राज्य में इस लोकसभा चुनाव के नतीजे अप्रत्याशित होंगे और कांग्रेस अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबको हैरान कर देगी। गुर्जर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जो लोग कांग्रेस को हल्के में ले रहे हैं, उनकी आंखें 23 मई को खुली रह जाएंगी। नतीजे अप्रत्याशित होंगे और कांग्रेस अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को हैरान करने वाली है।’’

इसे भी पढ़ें: मोदी ने जब पैंट पहनना नहीं सीखा था, तब नेहरू-इंदिरा ने इस देश की फौज बनाई थी: कमलनाथ

उन्होंने कहा, ‘‘प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में पूरी पार्टी ने एकजुट होकर काम किया है। जमीन पर पार्टी के कार्यकर्ता भी लामबंद हुए हैं। अब तक हुए छह दौर के मतदान से हमारे लिए सकारात्मक संकेत भी मिल रहे हैं।’’ कांग्रेस सचिव ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने कड़ी मेहनत कर कुछ महीनों के भीतर ही अपनी मजबूत जमीन तैयार कर ली है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़