उप्र : आपसी विवाद के बाद महिला का सिर मुंडवाने के आरोप में छह लोग गिरफ्तार
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Sep 5 2024 9:28AM
आनंद ने बताया कि पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को मामले के सिलसिले में बच्चूनाथ, उसके पिता गुड्डूनाथ, एक महिला रिश्तेदार और तीन अन्य को गिरफ्तार किया है।
कन्नौज जिले के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में एक महिला से कथित छेड़छाड़ और फिर उसका सिर मुंडवाने के मामले में पुलिस ने एक अन्य महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने कहा कि एक महिला ने आरोप लगाया है कि बच्चूनाथ नामक व्यक्ति उसके घर में घुस आया और उसके साथ छेड़छाड़ की और जब उसने घटना की शिकायत की तो आरोपी ने अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ मिलकर पीड़िता का सिर मुंडवा दिया।
आनंद ने बताया कि पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को मामले के सिलसिले में बच्चूनाथ, उसके पिता गुड्डूनाथ, एक महिला रिश्तेदार और तीन अन्य को गिरफ्तार किया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़