उप्र : बगैर वीजा के भारत में दाखिल हो रहे दो बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

 Bangladeshi citizens
ANI

बुधवार की शाम एसएसबी ने बरगदवा इलाके में भारत की सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को नियमित जांच के दौरान रोका और उनके कागजात की जांच की।

महराजगंज जिले में बगैर वीजा के नेपाल सीमा से भारत में प्रवेश की कोशिश करने के आरोप में दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के कमांडेंट शंकर सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार की शाम एसएसबी ने बरगदवा इलाके में भारत की सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को नियमित जांच के दौरान रोका और उनके कागजात की जांच की।

पड़ताल करने पर पता चला कि उनके पास बांग्लादेश का वीजा तो था मगर भारत आने के लिये वीजा और अन्य कागजात नहीं थे। इस पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गये बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान अहमद रूबेल और मोहम्मद खुकन के रूप में हुई है। सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को आगे की पूछताछ के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़