यूपी सरकार के सुशासन की झांकी भी दिखेगी कुंभ में: भाजपा

upa-government-table-of-good-governance-will-also-be-seen-in-kumbh-says-bjp
[email protected] । Sep 28 2018 7:38PM

चार सितंबर को कुंभ की वेबसाइट शुरू होते ही जिस तरह यह सोशल मीडिया में वायरल हो गई उससे पता चलता है कि देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी कुंभ के प्रति लोगों में अपार उत्साह है।

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि इलाहाबाद में आयोजित होने वाले कुंभ को लेकर देश और विदेश में जिस तरह का माहौल बनना शुरू हुआ है वह अभूतपूर्व है। प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए शुक्रवार को प्रदेश प्रवक्ता चन्द्रमोहन ने कहा कि इलाहाबाद में कुंभ के आयोजन में अभी तीन महीने से कुछ ज्यादा का समय शेष रह गया है लेकिन इटली जैसे यूरोपीय देशों से पर्यटकों का दल प्रदेश पहुंचने लगा है। चार सितंबर को कुंभ की वेबसाइट शुरू होते ही जिस तरह यह सोशल मीडिया में वायरल हो गई उससे पता चलता है कि देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी कुंभ के प्रति लोगों में अपार उत्साह है।

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कुंभ के प्रति समाज के हर वर्ग और प्रदेश के हर क्षेत्र को एक सूत्र में बांधने के लिए प्रदेश सरकार पांच वैचारिक कुंभ भी आयोजित करेगी। इनमें युवा कुंभ लखनऊ में, पर्यावरण कुंभ वाराणसी में, मातृ कुंभ वृंदावन में, समरसता कुंभ अयोध्या में और संस्कृति कुंभ प्रयाग में होगा।’’ 

कुंभ के आयोजन को अभूतपूर्व बनाने के लिए भाजपा सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है। कुंभ मेला परिसर को श्रद्धालुओं के लिए सजाया जा रहा है। मेला क्षेत्र में बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिए सरकार ने 200 करोड़ से अधिक का बजट स्वीकृत किया है। विदेशों से आने वाले पर्यटकों के लिए इलाहाबाद में हवाई अड्डे को नया रूप दिया जा रहा है।

चन्द्रमोहन ने दावा किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं कुंभ से जुड़ी तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं। भाजपा सरकार ने कुंभ की तैयारी में किसी प्रकार की कसर न रह जाए इसके लिए सक्षम अफसरों को मेला परिसर की जिम्मेदारी सौंपी है। कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भाजपा सरकार जिस तरह के प्रबंध कर रही है उससे न केवल उत्तर प्रदेश को विश्व में एक नई पहचान मिलेगी अपितु भाजपा राज में सुशासन की झांकी भी लोगों के सामने होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़